पटेल कमीशन की सिफारिशें नहीं लागू होने से क्षेत्र व्यथित, अटल जी समर्थन कर
संदर्भ: पूर्वी उत्तर प्रदेश को विशेष पैकेज की मांग पर 8 अगस्त 1997 को लोकसभा में श्री चंद्रशेखर
अध्यक्ष महोदय, यह सवाल इसी सदन में विश्वनाथ सिंह गहमरी जी ने उठाया था, तब अटल जी इस सदन में थे और वे जानते हैं कि उस समय जब गहमरी जी रो पड़े थे तो पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने पटेल कमीशन बनाया था। उसकी जो सिफारिशें हैं, आज तक लागू नहीं हुई। वह क्षेत्र बहुत व्यथित है। यह साल स्वतंत्रता की स्वर्ण जयन्ती का साल है और उन पूर्वांचल के जिलों ने आज़ादी की लड़ाई में अग्रणी हिस्सा लिया है।
मैं आपके जरिये इस सरकार से अनुरोध करूंगा कि जो माननीय सदस्य श्री मनोज सिन्हा ने जो बात उठाई है, उसको क्रियान्वित करने के लिए कुछ-न-कुछ कदम उठायें, क्योंकि उस समय उस इलाके के लिए एक विशेष विकास मंडल बनाने की योजना थी, लेकिन वह बन नहीं पाई। अटल जी उस समय मौजूद थे और इसलिए मैं इनसे कहूंगा कि इसका समर्थन वे अवश्य करें।