Phone: 1-800-123-4567

Email:info@example.com

पटेल कमीशन की सिफारिशें नहीं लागू होने से क्षेत्र व्यथित, अटल जी समर्थन कर

संदर्भ: पूर्वी उत्तर प्रदेश को विशेष पैकेज की मांग पर 8 अगस्त 1997 को लोकसभा में श्री चंद्रशेखर


अध्यक्ष महोदय, यह सवाल इसी सदन में विश्वनाथ सिंह गहमरी जी ने उठाया था, तब अटल जी इस सदन में थे और वे जानते हैं कि उस समय जब गहमरी जी रो पड़े थे तो पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने पटेल कमीशन बनाया था। उसकी जो सिफारिशें हैं, आज तक लागू नहीं हुई। वह क्षेत्र बहुत व्यथित है। यह साल स्वतंत्रता की स्वर्ण जयन्ती का साल है और उन पूर्वांचल के जिलों ने आज़ादी की लड़ाई में अग्रणी हिस्सा लिया है।

मैं आपके जरिये इस सरकार से अनुरोध करूंगा कि जो माननीय सदस्य श्री मनोज सिन्हा ने जो बात उठाई है, उसको क्रियान्वित करने के लिए कुछ-न-कुछ कदम उठायें, क्योंकि उस समय उस इलाके के लिए एक विशेष विकास मंडल बनाने की योजना थी, लेकिन वह बन नहीं पाई। अटल जी उस समय मौजूद थे और इसलिए मैं इनसे कहूंगा कि इसका समर्थन वे अवश्य करें।


अनुक्रमणिका

संपर्क सूत्र

फोन नम्बर: +91-9415905877
ई-मेल: mlcyashwant@gmail.com
Website: www.chandrashekharji.com

दारुल सफा 36/37 बी-ब्लाक,
विधानसभा मार्ग,
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश

फोटो गैलरी

चंद्रशेखर जी

राजनीतिक विचारों में अंतर होने के कारण हम एक दूसरे से छुआ - छूत का व्यवहार करने लगे हैं। एक दूसरे से घृणा और नफरत करनें लगे हैं। कोई भी व्यक्ति इस देश में ऐसा नहीं है जिसे आज या कल देश की सेवा करने का मौका न मिले या कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं जिसकी देश को आवश्यकता न पड़े , जिसके सहयोग की ज़रुरत न पड़े। किसी से नफरत क्यों ? किसी से दुराव क्यों ? विचारों में अंतर एक बात है , लेकिन एक दूसरे से नफरत का माहौल बनाने की जो प्रतिक्रिया राजनीति में चल रही है , वह एक बड़ी भयंकर बात है।